शेयर करें...
मुंगेली/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस बार मुंगेली ने 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षा में कामयाबी का डंका बजाया है. 10वीं और 12वीं दोनों में मुंगेली के परीक्षार्थी टॉपर रहे हैं. 12वीं में जहां मुंगेली के टिकेश वैष्णव टॉपर रहे हैं, तो वहीं 10वीं प्रज्ञा कश्यप ने बाजी मारी है. मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने 12वीं में 97.80 में अंक हासिल किए हैं, जबकि 10वीं में प्रज्ञा कश्यप ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है.
सरकारी स्कूल में पढ़कर प्रज्ञा ने रचा इतिहास
मुंगेली जिले के जरहागांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली प्रज्ञा कश्यप ने 10वीं में टॉप कर इतिहास रच दिया है. प्रज्ञा ने 100 में से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है.
जिला सहित प्रदेश का बढ़ाया मान
सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने वाले टिकेश वैष्णव ने मुंगेली जिले का नाम रोशन किया है. टिकेश ने जिले का ही नहीं स्कूल सहित प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. टिकेश वैष्णव ने 12वीं में 97.80 में अंक हासिल किए हैं.
10वी टॉप 10 की सूची
HS_2020_TENTATIVE_TOP1012 वी टॉप 10 की सूची
Hr-Secondary-Top10-1Owner/Publisher/Editor