रेत माफिया की रातों की उड़ी नींद ; एक ही रात में 87 वाहन जब्त, 4200 घन मीटर रेत का अवैध भंडारण उजागर..
जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने ऐसा तांडव मचाया कि लोग कहने लगे — जांजगीर में उतरा है विष्णु का सुदर्शन! 10 घंटे की इस तूफानी कार्रवाई में पुलिस, खनिज विभाग और राजस्व अमले ने मिलकर रेत माफिया की कमर तोड़ दी। कुल 87 वाहन जब्त किए गए, जिनमें 77 ट्रैक्टर, 9 हाईवा और 1 JCB शामिल हैं।