शेयर करें...
रायपुर// देश सहित प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसी तारतम्य में अभी 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई जी जिनमे से सरगुजा 10, मुंगेली 9, रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4, सूरजपुर 2 व जशपुर जिले से शामिल है, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है, इसी के साथ ही आज
27 मरीज़ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 858 हो गई है।
रायगढ़ जिले में अभी मिले 06 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से 04 मरीज एकताल पुसौर और 02 कोरोना मरीज सारंगढ़ क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर में मिले हैं। जिसकी पुष्टि CMHO ने की है।
Owner/Publisher/Editor