शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब कोरोना पीड़ित युवती की मौत की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक एम्स में भर्ती 19 साल की कोरोना पॉजिटिव युवती ने देर रात इलाज के दौरान एम्स में दम तोड़ दिया। मृत युवती को ब्लड कैंसर की बीमारी भी थी। कोरोना संक्रमण और ब्लड कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से जूझ रही उन्नीस वर्षीय युवती जगदलपुर की रहने वाली थी जो एक निजी पैथोलॉजी में काम करती थी। बीते दिनों उसे कैंसर के उपचार के लिए रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और युवती के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसे 1 जून को एम्स में दाखिल कराया गया था। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था मगर वो उसे नहीं बचा पाए।
कोरोना से तीसरी मौत..
इससे पहले छत्तीसगढ़ में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमे रायपुर का एक युवक और चरौदा भिलाई की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला शामिल है। वही देर रात ब्लड कैंसर से जूझती कोरोना पॉजिटिव युवती ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब कोरोना से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
Owner/Publisher/Editor