बड़ी खबर : अब बहादुर कलारिन की जयंती पर एच्छिक अवकाश का होगा प्रावधान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा..

शेयर करें...

रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ी घोषणा की है. अब बहादुर कलारिन की जयंती पर भी एच्छिक अवकाश का प्रावधान होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साइंस कालेज ग्राउंड में आयोजित प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मेलन 2023 में शामिल हुए. जहां उन्होंने ये घोषणा की है. छत्तीसगढ़ में महुआ बोर्ड की स्थापना भी होगी।

Join WhatsApp Group Click Here

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं राज्यगीत के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम भी उपस्थित हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत राजकीय गमछे और औषधीय महत्व वाले सीता अशोक के पौधे से किया गया।

Scroll to Top