शेयर करें...
बिलासपुर/ अजीत जोगी युवा मोर्चा बिलासपुर द्वारा बढ़े हुए गैस के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वही युवा मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पैट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष दिलदार सिंह खुटे ने कहा छत्तीसगढ़ में एलपीजी गैस और कमर्शियल गैस के दाम में बढ़ोतरी को देखते हुए आज केंद्र सरकार के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2014 में जब गैस के सिलेंडर 350 से ₹380 रुपए बढ़ गया था तब सिलेंडर को उठाकर गांव शहर और राजधानी तक उसका विरोध प्रदर्शन किया था। आज वही बीजेपी की सरकार है और गैस के दाम में रोज इजाफा हो रहा है। लेकिन स्मृति ईरानी मौन धारण किए हुए है। युवा जिलाध्यक्ष खूंटे ने कहा होली से ठीक पहले आम आदमी को करारा झटका लगा है बुधवार को ₹50 प्रति सिलेंडर घरेलू एवं कमर्शियल गैस में ₹350 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुआ है गरीबों के लिए दुखद पल है।
वही विरोध प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष दिलदार सिंह खुटे, शहर युवा अध्यक्ष बॉबी राज, बिलासपुर लोकसभा प्रभारी करण मधुकर, प्रदेश प्रतिनिधि राजबहादुर, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर बर्मन, जिला उपाध्यक्ष वहाबअली , युवा जिला उपाध्यक्ष बीपी जयसवाल, मस्तूरी विधानसभा के युवा अध्यक्ष मेडी यादव, बिलासपुर लोकसभा मीडिया प्रभारी स्वराज जयसवाल, युवा जिला उपाध्यक्ष शैलेश गिरी, इकराम हुसैन, राहुल मिश्रा, विनय उपाध्याय, लुदीन चौधरी एवं जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्य से मौजूद रहे।