रायगढ़ पुलिस द्वारा लॉन्च  किया गया “जागरूक हो जाओ” साइबर सुरक्षा गीत, रेंज आईजी डॉ. शुक्ला रहे मौजूद..

शेयर करें...

रायगढ़// पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में “जागरूक हो जाओ” साइबर सुरक्षा गीत का विमोचन किया। यह गीत रायगढ़ पुलिस और हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से तैयार किया गया है। इस अवसर पर, डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधों में वृद्धि हुई है। उन्होंने ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी प्रबंधन को केरल पुलिस की तर्ज पर साइबर फ्रॉड और साइबर अवेयरनेस के लिए विशेष कोर्स चलाने का सुझाव दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों और समाज के प्रतिनिधियों को विभिन्न प्रकार के समसामयिक साइबर फ्रॉड जैसे यूपीआई फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग धोखाधड़ी, फेक नोटिस, फ्रॉड कॉल और ऑनलाइन लोन फ्रॉड की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साइबर फ्रॉड से लड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के अंकित अग्रवाल ने कहा कि रायगढ़ पुलिस हम सभी जनता के लिए यह साइबर जागरूकता अभियान चला रही है।

“जागरूक हो जाओ” साइबर सुरक्षा गीत

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों और संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रदेश कॉर्डिनेटर विन्नी सलूजा, विकाश शारदा, अविचल अग्रवाल, साहिल शर्मा, राहुल डांसेना, रजत शर्मा, अंबर अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और जागरूकता रैप सॉन्ग तैयार करने वाले डीआईजीआई एंड फिल्म्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर दीपांशु छड़ीमली शामिल थे।

साथ ही एनजीओ- लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा अंजू बंसल, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन, दिव्य शक्ति रायगढ़, लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड, लायंस क्लब रायगढ़ रायगढ़ सिटी, लीनेस क्लब दिव्य ऊर्जा, रानी सती दादी सेवा समिति, लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाऊन, जेसीआई रायगढ़ सिटी, अग्रवाल सेवा संघ, रोटरी क्लब खरसिया, दशहरा समिति खरसिया, एन आर इंडस्ट्रियल, बीएस स्पंज एंड पावर लिमिटेड, एनआर इस्पात के साथ रायगढ़ साइबर सेल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Scroll to Top