64 मवेशियों को ले जाया जा रहा था बूचड़खाना, पुलिस की सक्रियता से बची मवेशियों की जान, आरोपी सलाखों के पीछे..

शेयर करें...

जांजगीर/ मालखरौदा और डभरा क्षेत्रों में मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने वाले पशु माफिया लगातार सक्रिय हैं. ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को चंद्रपुर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
 
बताया जा रहा है कि आरोपी कंटेनर में क्रूरता पूर्वक गायों को भरकर पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे. उनके कब्जे से 64 मवेशियों को छुड़ाया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्तार आलम, राजू घोष, शेख समीउल्लाह और शेख हुसैन शामिल हैं. सभी पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले हैं.

Join WhatsApp Group Click Here


जानकारी के मुताबिक पुलिस को गायों के तस्करी की सूचना लंबे समय से मिल रही थी. इसके परिणाम स्वरूप चंद्रपुर पुलिस ने मिरौनी मोड़ के पास डभरा की ओर से आ रही गाड़ियों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक कंटेनर वाहन को रोका गया जिसमें 64 गायों को बड़ी ही दयनीय स्थिति में भरा गया था. आरोपियों के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर चारों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पशु अधिनियम के तहत धारा 41(1-4) दंड संहिता व 379, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

Scroll to Top