शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में बुधवार को समय-सीमा बैठक में जिले के विकास और जनहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। कलेक्टर ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेताया कि कोई भी कर्मचारी काम में लापरवाही करेगा तो जवाब उन्हें देना होगा। सभी को निर्देशों का पालन करना जरूरी है और काम में सुधार लाना ही होगा।
15 दिन का आधार महाअभियान
बैठक में कलेक्टर ने 15 दिन का आधार महाअभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधार अपडेट को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नेटवर्क की शिकायत करने वाले अधिकारी को उन्होंने डांटते हुए कहा कि यह मैदानी काम है, काम करना सीखो।
धरती आबा कार्यक्रम: सभी योजनाएं एक मंच पर
धरती आबा कार्यक्रम के तहत चयनित गांवों में पीएम आवास, राशन कार्ड, पेयजल, बिजली, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, जॉब कार्ड, श्रमिक कार्ड, कौशल विकास, पशुपालन जैसी सभी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत दिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वंचितों की सूची बनाकर शिविरों में लाया जाए और काम पूरा हो।
केजव्हील ट्रैक्टरों पर कार्रवाई
सड़क पर केजव्हील पहिए वाले ट्रैक्टरों के चलने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि अब ऐसे ट्रैक्टर जब्त कर संबंधित थाने में रखे जाएंगे।
शराब तस्करी पर सख्ती
ओडिशा से आने वाली अवैध महुआ शराब पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश आबकारी और पुलिस विभाग को दिए गए हैं। उन्होंने साफ कहा – अवैध शराब अब नहीं चलनी चाहिए।
सड़क, लाइट और साफ-सफाई पर भी फोकस
- भारत माता चौक से गढ़ चौक तक सड़क के गड्ढों की मरम्मत 3 दिन में करने के निर्देश दिए।
- दिन में जल रही और रात में बंद लाइटों को सुधारने के लिए CMO को सख्त निर्देश।
- जिला मुख्यालय में सफाई के लिए 15 जेसीबी और 15 डंपर लगाकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
- मुख्य सड़क पर स्थित सभी शासकीय कार्यालयों की पुताई और स्मार्ट मीटर लगवाने का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश।
अटल डिजिटल केंद्र और वृक्षारोपण पर भी जोर
कलेक्टर ने गांवों में अटल डिजिटल केंद्रों को सुचारू रूप से चलाने को कहा। साथ ही स्कूल, अस्पताल, तालाब, नदियों, सड़क किनारे और सरकारी कार्यालयों में वृहद वृक्षारोपण अभियान की तैयारी करने के निर्देश दिए।
क्लियर मैसेज – काम नहीं तो जवाब तय
कलेक्टर ने हर अधिकारी से कहा कि योजनाओं का लाभ जमीन तक पहुंचे, यह जिम्मेदारी उनकी है। जो जिले को टॉप पर ले जा सकते हैं, वही टीम में रहेंगे। यह बैठक जिले के विकास को रफ्तार देने वाली साबित हुई, जिसमें साफ संदेश दिया गया – काम करो या नतीजा भुगतो।