मेंढक-मेंढकी की शादी : इंद्रदेव को प्रसन्न करने रचाया दोनों का ब्याह, शादी के कार्ड छपे, बैंड के साथ पहुंचे बाराती, 3 हजार लोग हुए शामिल..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ जिले के लैलूंगा इलाके में दो गांवों के लोगों ने मेंढक और मेंढकी की शादी कराई है। आदिवासी मान्यता है कि इस तरह की शादी से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाएंगे और अच्छी बरसात होगी। शादी के लिए बकायदा कार्ड छपवाए गए। आस-पास के गांव के लोगों को न्योता भी दिया गया। 700 से ज्यादा बाराती गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते बारात लेकर दूसरे गांव पहुंचे। कुल मिलाकर इस शादी में 12 गांव के 3 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल पूरा मामला लैलूंगा के सोनाजोरी गांव और बेसकीमुड़ा गांव का है। शनिवार को सोनाजोरी गांव के सैकड़ों लोग दूल्हे मेंढक राना टिग्रिना की बारात लेकर बेसकीमुड़ा पहुंचे। दोपहर में पंडितों ने वैदिक रीति-रिवाज के साथ दुल्हन रानी जाननी बेंग से राजा की शादी कराई, शाम को मेंढकी की विदाई कर दी गई।

गांववालों को उम्मीद, अब अच्छी बारिश होगी

दरअसल, इस साल पूरे प्रदेश में पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश हुई है। यही हाल रायगढ़ जिले में भी है, हालांकि लैलूंगा ब्लॉक में ही सबसे अधिक बारिश हुई है, लेकिन ग्रामीणों ने पूरे जिले में अच्छी बारिश के लिए इंद्र देव को मनाने के लिए मेढ़क और मेढ़की की शादी रचाई है। गांववालों को उम्मीद है कि जिले में जरूर अच्छी बारिश होगी।

1978 में भी इसी तरह कराई गई थी शादी

बेसकीमुड़ा के ग्रामीण ने बताया कि 1978 में सूखे की स्थिति के कारण आदिवासी मान्यता और परंपरा के मुताबिक मेंढक-मेंढकी का शादी कराई गई। बारात बेसकीमुड़ा से सोनाजोरी गई थी। इसके बाद खूब बारिश हुई और सूखा दूर हुआ। इस बार गांव वालों ने तय किया कि सोनाजोरी का दूल्हा बारात लेकर बेसकीमुड़ा आएगा। शादी के लए गांव वालों ने आपस में फंड इकट्‌ठा किया था।

मेंढकी जाननी बेंग को हल्दी लगाई गई

ग्रामीणों ने बताया कि भुइयांपानी के संतोष पंडा और जनार्दन पंडा ने वैवाहिक रस्म को पूरा कराया। मिट्‌टी के बर्तन में भरे पानी में तैरते मेंढक और मेंढकी के फेरे कराए गए। दूल्हा-दुल्हन फुदककर भाग न जाएं इसलिए उनकी निगरानी की जा रही थी। बेसकीमुड़ा में बारात के पहुंचने से पहले मेंढकी जाननी बेंग को हल्दी लगाई गई थी। वहीं बारात पहुंचने पर घरातियों ने कन्यदान भी किया। इससे इकट्ठा चार हजार रुपए भी मेंढकी को विदाई के वक्त दे दिए गए। गृहस्थी शुरू करने बर्तन, श्रृंगार सामग्री और कपड़े दिए। शाम को विदाई के मुहूर्त पर जाननी अपने पति राजा टिग्रिना के साथ ससुराल गई।

पंडित से निकलवाया गया मुहूर्त

गांव वालोंं ने बताया कि शादी के लिए हमने कार्ड पहले ही छपवा लिए थे, जिसमें पूरे कार्यक्रम का विवरण दिया गया था। पंडितों से शादी के लिए मुहूर्त भी निकलवाए गए थे। कार्ड भी घर-घर जाकर दिए गए थे। बारात लेकर सोनाजोरी और आसपास के गांव के लगभग 700 लोग चार किलोमीटर दूर नाचते-गाते बारात लेकर बेसकीमुड़ा पहुंचे। डीजे पर बाराती झूमते दिखे। मेंढक की एक प्रजाति का अंग्रेजी नाम राना टिग्रिना है, इसीलिए शादी कार्ड में मेंढक का नाम राना टिग्रिना रखा गया था। शादी में छातासरई, होरोगुड़ा, भुइंयापानी, मुगडेगा, ढोरोबीजा, चिरईखार, करवारजोर और सियारधार गांव के लोग भी शामिल हुए थे।

Scroll to Top