बुकिंग के नाम पर वाहन लूटने वाले अंतर्राजीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, 1 अभी भी फरार…

शेयर करें...

कोरिया// एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर गाड़ी बुकिंग के नाम पर वाहन लूटने वाले अंतर्राजीय गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया।

Join WhatsApp Group Click Here

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी मनेन्द्रगढ़ से रीवा जाने के लिए बुकिंग करा कर चार पहिया वाहन ले गए थे। दोनों ने मध्यप्रदेश के शहडोल के जंगल मे ड्राइवर को नशे की गोली खिलाकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद ड्राइवर दो दिनों तक जंगल मे बेहोश पड़ा रहा।

एसपी संतोष सिंह ने बताया कि एक आरोपी मध्यप्रदेश के कटनी जीआरपी का हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने ने बताया कि पहले भी दोनों आधा दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं। दोनों आरोपी दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। वहीं एक आरोपी कमल पटेल अभी भी फरार है। एसपी संतोष सिंह ने जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Scroll to Top