शेयर करें...
रायपुर// सौमिल रंजन चौबे जनसंपर्क विभाग के उप सचिव के साथ-साथ छत्तीसगढ़ संवाद के एडिश्नल सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे। राज्य सरकार ने आज राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों का तबादला किया है। सौमिल रंजन चौबे सीईओ सूडा के साथ-साथ उप संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, उप सचिव जनसंपर्क और एडिश्नल सीईओ छत्तीसगढ़ संवाद की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
Join WhatsApp Group
Click Here
वहीं चिरमिरी नगर पालिका निगम की कमिश्नर योगिता देवांगन को संयुक्त कलेक्टर बलौदाबाजार बनाया गया है, वहीं दंतेवाड़ा की संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत चिरमिरी निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालेंगी। वहीं 2015 बैच के डॉ विभोर अग्रवाल को जनसंपर्क अवर सचिव और एडिश्नर चार्ज अवर सचिव जीएडी को संयुक्त कलेक्टर धमतरी बनाया गया है।
देखें आदेश की विस्तृत कॉपी…
