आदतन बदमाश ने दो लोगों पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…

शेयर करें...

रायगढ़// कोसमनारा अन्तर्गत बाबाधाम मंदिर परिसर में सांगीतराई जूटमिल में रहने वाला राम मिलन प्रजापति दो लोगों पर चाकू से वार कर घायल कर दिया था। घटना की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। ‍आरोपी को हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना के संबंध में बाबाधाम में सेवा कर रहे महेश दास मानिकपुरी थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23/08/2021 की शाम करीबन 7-8 बजे मंदिर के बाहर हल्ला होने की आवाज सुनकर बाहर निकलकर देखे तो राम मिलन प्रजापति जो पहले भी दो-तीन बार बाबाधाम के पास झगडा मारपीट किया था हाथ में चाकू लेकर पीपल पेड के पास बैठे आश्रम के संत दिलीप दास (उम्र 65 वर्ष) और चित्रकूट से दर्शन के लिए आये बजरंग गिरी (35 साल) को अनावश्यक झगड़ा कर हाथ में रखे चाकू से मारा , जिससे दिलीप दास के पीठ एवं बांये हाथ के कोहनी और सिर पर तथा बजरंग गिरी के बांये पसली, पीठ पर चोट आई । वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव के लिये दौड़े तो राम मिलन प्रजापति चाकू लेकर भाग गया । हाथों को जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया आहट दिलीप दास को प्राथमिक उपचार बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, बजरंग गिरी अस्पताल में भर्ती है, स्थिति सामान्य है।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा पेट्रालिंग एवं स्टाफ को आरोपी की पतासाजी में लगाये, स्टाफ द्वारा आज आरोपी राममिलन प्रजापति पिता राम नारायण प्रजापति 33 साल निवासी आजमगढ़ उत्तरप्रदेश हाल मुकाम सांगीतराई जूटमिल को गिरफ्तार किया गया, जिसे थाना कोतरारोड़ के अप.क्र. 256/2021 धारा 307, 323 IPC पर आज रिमांड पर भेजा गया है।

Scroll to Top