शेयर करें...
दुर्ग/ बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी एक छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सातवीं क्लास की छात्रा ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा हैं जिसमें छात्रा ने खुद को सुशांत सिंह की फैन बताते हुए आत्महत्या करना लिखा है.
यह मामला दुर्ग जिले के भिलाई का है. भिलाई नगर टीआई श्रीनाथ त्रिपाठी ने बाताया कि 13 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने लिखा है जिसमें बालीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने से काफी दुखी हूं इसलिए आत्महत्या कर रही हूं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लोगों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता रायपुर में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. उनके तीन बच्चे हैं, आत्महत्या करने वाली छात्रा सबसे बड़ी थी. बुधवार सुबह मृतका की मां अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. इस कारण छात्रा अपने पिता के साथ घर पर अकेली थी.
पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि छात्रा ने आत्महत्या से पहले सुशांत की फिल्म छिछोरे देखी थी. इसके बाद उसने पिता के साथ छिछोरे को लेकर चर्चा भी की थी. पिता ने बताया कि उन्होंने भी कुछ देर बेटी के साथ बैठकर छिछोरे देखी थी. इसके बाद उन्होंने बेटी को बाजार चलने के लिए कहा था लेकिन उसने मना कर दिया. वहीं वापस लौटने पर बेटी को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा. इधर खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.