शेयर करें...
रायपुर/ दुनिया भर के सोशल मीडिया पर #MeAt20 अभियान चल रहा है जिसमें लोग अपने 20 बरस की उम्र की फोटो पोस्ट कर रहे हैं. कोरोना से घर में बंद लोग तरह-तरह से मन बहला रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी 20 बरस की अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर पुरानी यादों को ताजा किया है और दूसरी तस्वीर 21 बरस उम्र की पोस्ट की है जो कि उनकी शादी की है.
सीएम भूपेश ने ट्वीटर पर 20 बरस की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जीवन एक टेस्ट मैच की तरह गुजर रहा है. हालांकि अभी 20-20 की तस्वीर साझा कर रहा हूं.
इसी तरह बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपनी जवानी की फोटो पोस्ट की है. बॉलीवुड स्टार अली फैजल, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, गुल पनाग आदि ने लॉकडाउन के बहाने अपने पुराने दिनों को याद किया.
Owner/Publisher/Editor