सरपंच के घर चोरों का धावा, नकद और जेवर समेत 50 लाख का माल पार…

शेयर करें...

बिलासपुर// मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर में महिला सरपंच के घर देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला दिया। चोरों ने नकद व सोने चांदी के जेवर समेत करीब 50 लाख का माल पार कर दिया है। घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चोर कब और कैसे घुसे इस बात की तस्दीक फिलहाल पुलिस कर रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

जयराम नगर की सरपंच गिरिजा देवी अग्रवाल पति कमल अग्रवाल गांव की सरपंच है। बीती रात घर के सदस्य सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर कमरों की तलाशी के बाद एक कमरे के लाकर में रखे नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह अग्रवाल परिवार को लगी।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर मस्तूरी पुलिस व एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा पहुंचे। चोरी की घटना को देख एएसपी के होश भी उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ। फुटेज मिलने के बाद पुलिस को आरोपित तक पहुंच सकती है।

शहर में भी बढ़ी वारदात

शहर में भी चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। अमूमन हर रोज एक दो घरों का ताला टूट रहा है। यहां तक चोर पुलिस के मकानों को भी निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों सिविल लाइन के पास स्थित पुलिस कालोनी में चोरों ने आरक्षक के सूने मकान को निशाना बनाया और करीब तीन लाख रुपये का माल ले उड़े। मामले में पुलिस सिर्फ अपराध दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है। चोर अब तक पुलिस के पकड़ से दूर हैं।

Scroll to Top