शेयर करें...
रायगढ़/ वर्त्तमान समय में लगातार मौसम ख़राब होने की वजह से जगह जगह तेज आंधी और बारिश के साथ साथ ओले भी गिर रहे है, जिसका असर जिले सहित समूचे छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है, बीते दिनों इसी मौसम की मार लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम कुर्रोपहरी चिराइखर को लोगो को पड़ी..
Join WhatsApp Group
Click Here
आपको बता दे की यहाँ घंटो तक तेज हवाओ के साथ बारिश हुई इतना ही नहीं यहाँ इतनी बड़े बड़े ओले गिरे जिसके कहर से गाँव पूरा तहस नहस हो गया. कहीं छत टुटा तो कही पानी की टंकी, इतना ही नहीं बाहर रखे कार की कांच तक इस ओले की चपेट में आने से टूट गया..
देखिये इसकी एक झलक

