रायगढ़ : हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा सरस्वती शिशु मंदिर लोचननगर का, हर्षिता इजारदार प्रथम स्थान तो भूमिका तिवारी द्वितीय स्थान पर रही..

शेयर करें...

रायगढ़// माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लोचन नगर रायगढ़ का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा है। कक्षा दसवीं में कुल 17 विद्यार्थी अध्ययनरत थे, जिसमें 12 छात्र प्रथम श्रेणी में, 4 छात्र द्वितीय श्रेणी में और एक छात्र पूरक रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

विद्यालय में हर्षिता इजारदार 90.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही। वहीं भूमिका तिवारी 79.66 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं निशा प्रधान 78 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही। वहीं ईशान प्रधान 77.33 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान एवं समीर गुप्ता 77 प्रतिशत अंक लेकर पंचम् स्थान प्राप्त किया।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय समिति के पदाधिकारीगण, संस्था के प्राचार्य पदमलोचन पटेल एवं वरिष्ठ आचार्यगणों ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। समस्त आचार्य परिवार ने भी हार्दिक बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। उक्त जानकारी संस्था के प्रचार-प्रसार विभाग के प्रमुख अंजनी श्रीवास्तव ने दी है।

Scroll to Top