रायगढ़ : सभी विकासखण्डों में बनाये गये महतारी सदन क्वारेंटीन सेंटर्स, 131 गर्भवती माताओं को दी जा रही है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व पौष्टिक आहार..

शेयर करें...

रायगढ़/ रायगढ़ जिला में बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए 1863 क्वारेटाइन सेन्टर बना गया है। जिसमें वर्तमान में 7706 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। जिनमें 131 गर्भवती माताएं भी शामिल है। जिनके लिए जिले के सभी 9 विकासखण्डों में एक-एक महतारी सदन क्वारेंटीन सेन्टर स्थापित किया गया है जहां उन्हें कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ पौष्टिक भोजन की व्यवस्था प्रदान की जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

विभाग द्वारा निर्धारित गाईड नाईन के अनुसार महतारी सदन में गर्भवती महिलाओं को सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य जरूरी सावधिनियों के साथ चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। इन महिलाओं को टीकाकरण किया जा रहा है ताकि गर्भवती महिलाओं एवं गर्भ में पल रहे गर्भशिशु को बिमारियों से मुक्त रखा जा सके। महतारी सदन में गर्भवती महिलाओं मास्क की उपयोगिता तथा गर्भ में पल रहें शिशुओं की समुचित देखभाल के लिये जरूरी सलाह दी जा रही है। महतारी सदन की नियमित अंतराल में साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है।

Scroll to Top