रायगढ़ : शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 24 दुकानदारों पर हुई कार्यवाही, 49 हजार 300 रुपए का कटा चालान..

शेयर करें...

रायगढ़/ प्रतिदिन सुबह से शहर के बाजारों में दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क पहनकर दुकान में नही बैठने तथा सेनेटाइजर का उपयोग नहीं करने एवं दुकानो में बेवजह भीड़ इकठ्ठा करने वाले दुकानदारों पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ती से 24 दुकानों पर 49300 की चालानी कार्यवाही की गई।

Join WhatsApp Group Click Here

बढ़ते कोरोनावायरस के आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा रायगढ़ शहर को रेड जोन घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस की बढ़ती श्रृंखला को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा आज सुबह से सख्ती बरती जा रही है।

इसी बीच रायगढ़ एसडीएम सहित निगम और पुलिस अधिकारियों द्वारा आज दुकानों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई एवं दुकानदारों के ऊपर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क पहनकर दुकान में नही बैठने तथा सेनेटाइर ना रखने एव दुकानो में बेवजह भीड़ इकठ्ठा करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही शुरू की गई। जहां पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सहित निगम के कर्मचारियों द्वारा पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों के दुकानों, हाट बाजार को चेक किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदार एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे हैं तथा दुकानों में ग्राहकों की भीड़ इकठ्ठा करने वाले पर सील के साथ जुर्माना की कार्यवाही चलती रहेगी। शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे कम्पलीट लाक डाउन का सख्ती से पालन कराया जावेगा बगैर कारण घूमते पाए गए लोगों पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।

इस कार्यवाही में रायगढ़ एसडीएम यू.के. उर्वशा के साथ सीएसपी अविनाश ठाकुर, नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, नायब तहसीलदार रुचिका अग्रवाल, नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा, कोतवाली टीआई एस एन सिंह, नगर निगम कर्मचारी तथा पुलिस बल मौजूद थे।

इन दुकानों पर की गई चालानी कार्यवाही
बिना मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने, सेनेटाइजर उपयोग नही करने वाले दुकानों पर भीड़ रखने वाले दुकान संचालकों पर 49300 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई।

जिसमें राजीव स्टील-1000, जेपी हार्डवेयर-1000, खादी भंडार-1000, शिशु वाटिका-2000, निमेश मित्तल-1000, हर्ष अग्रवाल मेडिकल-500, टॉप स्टोर-500, किशन बैग्स-200, अमित मित्तल-500, सिन्धु बुक डिपो-1000, सुरेन्द्र वॉच-500, नावेल्टी ड्रेसेस-500, वैभव-200, कमल किशोर अग्रवाल-5000, सुरभि इलेक्ट्रिकल-10000, अशोक साइकल-10000, भानु हटरी चौक-500, नरेश मटानी-500, शारदा कंप्यूटर-200, भारत ऑप्टिकल-200, नारायण वाच-200, बत्रा ट्रेडिंग-500, मोदी डिस्पोजल-1000 एवं बैंगल्स हॉउस से 2000 रुपए का चालान काटा गया।

Scroll to Top