शेयर करें...
रायगढ़/ जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल शास.उ.मा.वि.रायगढ़ सोसायटी में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए अस्थाई रूप से प्रतिनियुक्ति व संविदा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी किये गये थे. छ.ग.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल शा.उ.मा.वि.नगर पालिक निगम अंग्रेजी माध्यम रायगढ़ सोसायटी के लिए पदों का सृजन कर स्वीकृति प्रदान की गई है.
जिसमें पूर्व में विज्ञप्ति पदों में से उप प्राचार्य, व्याख्याता-राजनीति/इतिहास, कम्प्यूटर व्याख्याता, काउन्सलर, सहायक ग्रेड-3-1, बुक लिफ्टर, संगीत शिक्षक-2, पूर्व मा.शा.स्तर में शिक्षक-संस्कृत तथा शिक्षक-कला, भृत्य, अंशकालीन स्वीपर, प्रा.शा.स्तर में भृत्य, अंशकालीन स्वीपर के पदों को शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं किये जाने के कारण विलोपित किया जाता है. शेष पद यथावत रहेंगे.
वरिष्ठता क्रम में एक पद के विरूद्ध 10 योग्यताधारी पात्र आवेदकों को साक्षात्कार हेतु 9 एवं 10 जुलाई को उपस्थित होने एस.एम.एस.के माध्यम से विस्तृत सूचना दी जायेगी.