शेयर करें...
रायगढ़/ लैलूंगा विकासखंड में किसानों को बिना लाइसेंस अवैध रूप से हाइब्रिड धान का बीज बेचते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया है. पकड़ा गया व्यक्ति दिनेश चौहान जो कि पत्थलगांव जिला जशपुर का निवासी है अपने चार पहिया वाहन से धान, मक्का, भिंडी, धनिया, मूली, बरबट्टी के बीज गावों में घूमकर किसानों को ऊंची कीमत पर अवैध रूप से बेच रहा था. सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी लैलूंगा अभिषेक गुप्ता तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा उक्त व्यक्ति से फसलों के बीज और वाहन जप्त कर बीज अधिनियम 1966 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
Owner/Publisher/Editor