शेयर करें...
रायगढ़/ असामायिक मृत्यु होने पर एसडीएम धरमजयगढ़ की अनुशंसा पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के वारिसानों को 4-4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है. कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम-पखनाकोट की अन्जू किस्पोट्टा, ग्राम बारबंद (पखनाकोट) की अनिता एक्का एवं ग्राम-अमृतपुर की दिनाईबाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है. इसी तरह तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम-अलोला के बुधकुंवर की आकाशीय गाज गिरने से मृत्यु होने पर तथा ग्राम गोसाईपोड़ी की शंकुन्तला एवं ग्राम ढोढागांव (खालकछार)के पनिकराम राठिया की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है.
Owner/Publisher/Editor