शेयर करें...
रायगढ़// वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लाखों लोगों का रोजगार छीन गया है ऐसे में वे दर दर की ठोकर खाते हुए दो वक्त की रोटी के लिए दो चार हो रहे है। इसी बीच समाजसेवी संस्था सहित आम नागरिकों द्वारा हर संभव मदद करने हाथ बढ़ा रहे है। इसी क्रम में नगर पंचायत सरिया में कीटनाशक कंपनी धानुका द्वारा जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम धानुका दवाई के वितरक किसान कृषि सेवा केंद्र, आई टी आई रोड में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में धानुका कंपनी के अधिकारी दिनेश पांडेय एवं किसान कृषि सेवा केंद्र के संचालक गोपाल प्रसाद अग्रवाल के द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

बता दें कि धानुका कंपनी द्वारा समय समय पर किसानों को प्रोत्साहन के रूप मैं बैठक आयोजित कर खेती बाड़ी के सम्बन्ध मे किसानों को जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्रियों का भी वितरण किया जाता है।
