शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ के कृष्णा वैली कॉलोनी में मां बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज फिर से 06 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी 06 मरीज बोईरदादर क्षेत्र स्थित कृष्णा वैली कॉलोनी में ही पाए गए हैं। इनमें से एक मरीज 7 साल का मासूम बच्चा भी है। बताया जा रहा कि ये सभी पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के सदस्य है। मरीजों की पॉजिटिव मिलने की पुष्टि CMHO ने की है।
बता दे कि रायगढ़ शहर के लिए यह बेहद गंभीर विषय है, जिसमे 2 के बाद अब 6 पॉजिटिव मरीज शहर के बोईरदादर इलाके में मील है। हालांकि प्रशासन ने कृष्णा वैली को कंटेंटमेंट घोषित कर सील कर दिया है और पुलिसकर्मियों को तैनात कर रखा है।
रायगढ़ शहर के भीतर कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है इसलिए आप सभी से हमारा आग्रह है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए हाथों में सैनिटाइजर, मुंह में मास्क एवं सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करें ताकि खुद रहे सुरक्षित और दूसरों को भी सुरक्षित रखे।
Owner/Publisher/Editor