मुंगेली: वन नेशन वन राशन कार्ड , बिना आधार नंबर वाले राशनकार्ड और सदस्यों का होगा आधार सीडिंग, 30 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी

शेयर करें...

मुंगेली/ भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत- ‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ प्रारंभ करने के लिए राशनकार्ड और सभी सदस्यों का आधार सीडिंग किया जाएगा. आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन सामग्री वितरण पोर्टेबिलिटी का उपयोग कर राशन कार्ड धारक अपनी पसंद की उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे.

इस संबंध मे कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने बिना आधार नंबर वाले राशन कार्ड धारको और सदस्यों के आधार नंबर प्राप्त कर आधार सीडिंग का कार्य 30 जुलाई तक पूर्ण करने के लिए सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , सहायक खाद्य अधिकारी और सभी खाद्य निरीक्षको को निर्देश दिये है.

Scroll to Top