शेयर करें...
मुंगेली/ कोरोना संक्रमण खतरे के चलते लॉक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने से कुछ लोग बाज़ नहीं आ रहें। खासकर जुआरियों ने लॉक डॉउन को असफल करने का बीड़ा उठा रखा है। लेकिन पुलिस ने भी जुआरियों की धरपकड़ के लिए कमर कस तैयार है और लगातार कार्यवाही कर रही है। मुंगेली जिले में दो मामलों में पुलिस ने जुआरियों को धर दबोचा है। सिटी कोतवाली मुंगेली और थाना जरहागांव ने रेड कार्यवाही करते हुए जुआरियों समेत ताश और रूपए भी जप्त किया है।
दिनांक 27.04.2020 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली मुंगेली थाना प्रभारी निरीक्षक कविता दुबे एवं स्टाफ के द्वारा मुगेली शहर एवं ग्राम पंचायत भटगांव में अवैध रूप से ताश पत्ती से जुआ खेलने की सूचना पर कार्यवाही में 18 जुआरियों और उसके पास एक फड से 4130 रुपए जप्त किया गया। सतीश साहू, मुकेश साहू, मेलुराम विश्वकर्मा, मोहित राम साहू, बलीराम साहू, दीपक साहू, कृष्णा साहू, भूपेंद्र साहू, कुतलेश साहू, विशाली साहू, ईश्वर गंधर्व, मन्नू साहू सभी निवासी ग्राम पंचायत भटगांव एवं युसूफ बेग, मोहम्मद इब्राहिम, देवेंद्र मल्लाह, बुगाली मल्लाह, धनुष राम पटेल, गणेश राम निवासी मुंगेली के है इसके विरुद्ध सिटी कोतवाली मुंगेली द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है
वहीँ दूसरा मामला जरहागांव थाना क्षेत्र की है जहाँ मुखबिर की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मुंगेली के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली, SDOP मुंगेली के मार्गदर्शन पर थाना जरहागांव द्वारा ग्राम भठलीकला एवं ग्राम पंचायत पदमपुर में घेराबंदी कर रेड किया जिसमे जुआरीयो के अलग अलग फड से 2790 रूपये एवं 4800 रूपये सहित 52 पत्ती ताश एवं बोरी की फंटी जप्त किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक जय कुमार रौठर, सउनि. पोखन सिंह ठाकुर, आर.185 मनोज टंडन, आर.269 गम्मन मारकण्डेय, आर.170 जितेंद्र साहू, आर.196 रमेश बर्मन, आर.182 सूर्यकान्त, आर.87 अजय शिवहरे, आर.193 सोनू जांगड़े, सै. शंकर सिंह की अहम भूमिका रहा है।
Owner/Publisher/Editor