मुंगेली : आयुष विभाग और अमरकंटक हेल्थ सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में मुंगेली कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन..

शेयर करें...

मुंगेली/ वर्तमान समय मे कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है और इस महामारी से निपटने के लिए शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का भली भांति संचालन किया जा रहा है। इसी बीच आज जिला आयुष विभाग और अमरकंटक हेल्थ सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में मुंगेली कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमे कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण की मौजूदगी में डॉ. एस. ज़ेड. अहमद (संचालक-अमरकंटक हेल्थ सेंटर), चंद्रशेखर वैष्णव(फार्मासिस्ट) आयुष वैष्णव, एवं अनिल यादव द्वारा 450 पुलिस स्टाफ तथा 1500 से अधिक कोरोना वारियर्स के लिए कोरोना से बचाव हेतु होम्योपैथिक प्रोफिलेक्टिक दवा का वितरण किया गया।

Scroll to Top