महिला एवं बाल विकास विभाग ने दी ‘द बैक बैंचर कैफे’ में दबिश, हुक्का पीते पकड़ाए 11 नाबालिग..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी हुक्का बार का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां चोरी छिपे हुक्का बार चलाया जा रहा है. महिला बाल विकास की टीम ने एक कैफे में दबिश देकर हुक्का पीते 11 नाबालिगों को पकड़ा है. मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गई है, आगे की कार्रवाई जारी है.

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास विभाग की टास्क फोर्स लगातार शहर के होटलों और कैफे में दबिश देकर जांच कर रही है कि कहीं नाबालिगों को काम तो नहीं करवाया जा रहा है और हुक्का बार तो नहीं चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में टास्का फोर्स ने रविवार को शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट के पास स्थित द बैक बैंचर कैफे में दबिश दी. इस दौरान 11 नाबालिगों को हुक्का पीते पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि यहां टास्क फोर्स ने कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है.

Scroll to Top