शेयर करें...
कोरबा/ वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप अपने बढ़ते क्रम में है जिसको देखते हुए समाज के विभिन्न वर्गों, राजनैतिक दलों और संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिया जा रहे ताकि आपातकालीन स्थिति में सरकार जरुरतमंदों की सहायता कर सके. इसी कड़ी में कोरबा जिले के भोयरा मरार समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 70731 रुपये का चेक स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को उनके रायपुर स्थित आवास पहुच कर सौपा है.
Join WhatsApp Group
Click Here

भोयरा मरार समाज के कोरबा जिलाध्यक्ष रामफल पटेल ने बताया कि कोरोना कोविड 19 के संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, समाज की ओर से एक छोटी सी राशि दान किया गया है. इस राशि में हर एक समाज की नागरिकों का सहभागिता है, जो लाफाराज, छुरिराज, कोरबाराज व दलहराज चार राज में बंटा है



You must be logged in to post a comment.