शेयर करें...
मुंगेली// अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर मे बेहतर ईलाज के फलस्वरूप मुंगेली जिले के 28 कोरोना पाॅजिटिव मरीज आज स्वस्थ हो गये है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर मे ईलाज के बाद ठीक होने पर उन्हे छुट्टी दे दी है । इन मरीजो को मिलाकर अब तक 40 मरीज स्वस्थ हो गये है।
Join WhatsApp Group
Click Here
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदवें ने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीज प्रवासी श्रमिक है। गांव मे स्थित क्वारेंटाइन सेंटर ठहरे हुए थे। इसी दौरान उनका सेम्पल लेकर जांच कराये जाने पर उनमे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे। इन मरीजो को एम्स रायपुर मे भर्ती करा कर ईलाज किया गया । नौ-दस दिन के सघन ईलाज मे मरीज ठीक और स्वस्थ हो गये है।
Owner/Publisher/Editor