शेयर करें...
रायगढ़/ प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है इसी कड़ी में रायगढ़ जिले से एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुुष्टि हुई है. रायगढ़ में मिला नया मरीज सरिया थाना के साल्हेओना स्थित कोरोंटाईन सेंटर में कवारेंटाईन किया गया था. जो 29 मई को दिल्ली से रायगढ़ लौट था. उक्त मरीज की पॉजिटिव जानकारी मिलने पर मरीज को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस तरह अब रायगढ़ में एक्टिव मरीजो की संख्या कुल 21 और प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 457 हो चुकी है. वही इसकी पुष्टि रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने की है.
Owner/Publisher/Editor