शेयर करें...
रायगढ़// स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत गुरु तुझे सलाम कार्यकम का आयोजन जिले के विभिन्न स्कूलों में रखा जा रहा है। इस कड़ी में जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में विकास खंड पुसौर में भी पालकों का आहा-क्षण कार्यक्रम रखा गया ।ऑनलाइन सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम के द्वारा शिक्षको पालकों छात्रों के मध्य संबंधों को रोचक बनाने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न विकास खंडों से चयनित छात्रों, शिक्षकों, पालकों ने दो-दो मिनट की अभिब्यक्ति आहा-क्षण के माध्यम से प्रस्तुत किया।
ऑनलाइन कार्यक्रम आह-क्षण में पालक कविता निषाद , शंकरपाली ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षक गायत्री महाराणा मा.शा. देवलसुर्रा जिला में तृतीय स्थान और छात्र साहिल ने जिला में तृतीय स्थान प्राप्त कर विकास खंड पुसौर को गौरान्वित किया। सभी प्रतिभागियों को विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल, प्राचार्य सुरंजना रावत, अजिता लकड़ा, जी. आर. सिदार, ऑनलाइन क्लास के नोडल अधिकारी मोनिका गुप्ता, Abeo मनीष सिन्हा, नोडल अधिकारी कामता नाथ तिवारी, Brcc ज्योति श्रीवास्तव, ब्याख्याता नरेंद्र चौहान, बाबूलाल पटेल, नरेंद्र देवांगन, पुष्पांजलि दासे, सुरेंद्र चौहान, प्रधान पाठक सरोजनी चौहान, प्रमोद पटेल, सहायक शिक्षक एस कुमार सारथी सभी ने प्रतिभागियों को राज्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कामना करते हुए इनके उज्ववल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीये
इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु टेक्निकल सहायक अरविंद पटेल, नरेश चौधरी, राजकुमार पटेल, गुरुदेव गुप्ता जी का विशेष योगदान रहा।
Owner/Publisher/Editor