प्रदेश के लिए एक और राहत भरी खबर, कोरोना के दो पाॅजिटिव मरीज हुए स्वस्थ, AIIMS से हुए डिस्चार्ज..

शेयर करें...

मुंगेली// बढ़ते हुए कोरोना के ग्राफ के बीच एक और भारी राहत भरी खबर आई है। जिसके मुताबिक मुंगेली जिले के कोरोना के दो पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ हो गये है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर मे ईलाज के बाद ठीक होने पर उन्हे कल छुट्टी दे दी है । स्वस्थ होने के बाद दोनो मरीज संजीवनी 108 एम्बुलेंस से कल जिला मुख्यालय मुंगेली पहुॅचे। इन दोनो स्वस्थ मरीजो को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन मे रखा गया है। इन्हे मिलाकर जिले मे अब तक तीन कोरोना पाॅजिटिव के मरीज स्वस्थ हो गये है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुंगेली डॉ. महादेव तेदवें ने बताया कि कल डिस्चार्ज हुए मरीज जिले के क्रमश विकास खण्ड मुंगेली और लोरमी के है। मरीज प्रवासी श्रमिक है। मरीज अपने गांव मे स्थित क्वारेंटाइन सेंटर ठहरे हुए थे। इसी दौरान उनका सेम्पल लेकर जांच कराये जाने पर पाॅजिटिव पाये गये थे। इन दोनो मरीज को एम्स रायपुर मे भर्ती करा कर ईलाज किया गया । नौ-दस दिन के सघन ईलाज मे मरीज ठीक और स्वस्थ हो गये है। मुंगेली कलेक्टर पी एस एल्मा ने इन दोनो मरीजो को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन मे रहने की समझाईश दी है ।

Scroll to Top