पुलिस लाइन स्थित आरक्षक के घर चोरों ने किया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

बिलासपुर/ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पुलिस लाइन स्थित आरक्षक के मकान धावा बोलकर 20 हजार नकद और जेवर ले भागे। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। मामले में पुलिस को देर शाम तक चोरों का सुराग नहीं मिला है।

Join WhatsApp Group Click Here

सीपत निवासी सुरेंद्र कुमार कश्यप आरक्षक हैं। उनकी ड्यूटी पुलिस लाइन में है। लाइन में उन्हें आवास आवंटित किया गया है। रक्षाबंधन पर उनकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई है। आरक्षक मंगलवार की शाम सात बजे ड्यूटी कर पुलिस लाइन स्थित अपने मकान में आए। इसके बाद वे अपने गांव सीपत चले गए। बुधवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी ने उन्हें फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा है। इस पर आरक्षक वापस लौटे।

इस दौरान उनके मकान का तला टूटा हुआ था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने अंदर के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया था। कमरे में उनका सामान अस्त-व्यस्त था। बैग में रखे कपड़े पलंग में बिखरे थे। वहीं, बैग में रखे 20 हजार स्र्पये, चांदी के पायल गायब थे। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। सुरक्षा पर लगी सेंध पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के आवास के अलावा विभाग का शस्त्रागार और कई महत्वपूर्ण कार्यालय है। वहीं, पुलिस का वायरलेस कार्यालय और भंडार गृह भी पुलिस लाइन में ही है। इसके अलावा वाहन वर्कशाप भी पुलिस लाइन में है। इसके बावजूद यहां चोरों ने धावा बोलकर चोरी की है। इससे पुलिस लाइन की सुरक्षा की पोल खुल गई है। नहीं लगे हैं सीसीटीवी कैमरे एक तरफ पुलिस शहर और रिहायशी क्षेत्र में लोगों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। वहीं पुलिस लाइन में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लाइन में जहां पर चोरी हुई वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

Scroll to Top