शेयर करें...
कोरबा- छुरी/ लॉक डाउन में सेलून व्यवसायियों की कमरतोड़ के रख दी है. लॉक डाउन 4 में दुकान खोलने की अनुमति जरूर मिली मगर पुनः दुकान बंदी के आदेश ने सेलून व्यवसायियों को एक बड़ा झटका दिया है. छुरी के सेलून व्यवसायियों ने आज एकत्रित होकर घर घर जाकर काम करने पर पाबंदी लगा दी है. सेलून व्यवसायियों के इस निर्णय से विभिन्न सामाजिक रीति रिवाजों के संपादन पर ग्रहण सा लग गया है.
आपको बता दे कि हिन्दू समाज में बिना नाई के कई धार्मिक आयोजन पूर्ण नहीं होते. छठी, दशगात्र, शादी विवाह जैसे कई अन्य कार्यक्रम नाई द्वारा निर्वहन किया जाता है. वही सेलून दुकान संचालकों ने दुकान खुलने के आदेश तक कंप्लीट टूल डाउन करने का निर्णय लिया है. सेलून व्यवसायियों ने बैठक आयोजित कर घर घर जाकर काम नहीं करने का निर्णय लिया है तथा प्रशासन से गुहार लगाई है कि हम सेलून व्यवसायियों के विषय पर विचार करें तथा हमारे व्यवसाय के बन्द होने से हमारे परिवार में भूखे मरने की नौबत आ गई है. हम सेलून व्यवसायी कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन का पूरा पालन करने के लिए कटिबद्ध है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्णय लिया है.
Owner/Publisher/Editor