शेयर करें...
दुर्ग/ पूरा मामला अमलेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले जामगांव(एम) की है जहाँ बुधवार को पुलिस को सुचना मिली की दरी तालाब के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे है, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए उक्त स्थान पर घेरा बंदीकर रेड कार्यवाई की गयी. जहाँ भारत यादव पिता मनहरण यादव 50 वर्ष, संतोष देवांगन पिता कार्तिक देवांगन 35 वर्ष को ताश पत्ती से रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते रँगे हाथो पकड़ा गया. इसदौरान इनके पास से 1790 नगदी सहित तास की पत्ती जब्त कर इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाई की गयी
Owner/Publisher/Editor