शेयर करें...
रायपुर- राजधानी के टिकरापारा थाने में नाबालिग युवक ने युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। लॉकडाउन में ढील मिलते ही अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग द्वारा युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि नाबालिग ने घूमने जाने के बहाने किराए के घर में बुलाकर घटना को अंजाम दिया।
मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है, कि आरोपी और पीड़िता पहले एक ही दुकान में काम करते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 342 376, 506, 323 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Owner/Publisher/Editor