जांजगीर-चाम्पा में गर्भवती महिला और गर्भ में ही बच्चे की मौत, जम्मू से लौट क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही थी महिला

शेयर करें...

जांजगीर-चाम्पा/ छत्तीसगढ़ से फिर एक बार दुखद खबर आई है. जांजगीर जिले में गर्भवती महिला की जिला अस्पताल में मौत होने से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला 8 माह की गर्भवती थी और 24 मई से क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन कर दी गई थी.

Join WhatsApp Group Click Here


बता दें कि पामगढ़ क्षेत्र के लोहसी की रहने वाली लक्ष्मीन बाई साहू अपने पति और परिवार के साथ रोजी-रोटी की तलाश में जम्मू कश्मीर गई थी. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से महिला अपने परिवार के साथ 24 मई को जांजगीर चाम्पा लौटी थी. इसके बाद इन्हें हथनेवरा के क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया था. गुरुवार को महिला के पेट में अचानक दर्द उठने पर महिला को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया था, जहां महिला की जब प्रसव की तैयारी की गई तो डॉक्टर्स ने बताया कि महिला की मौत से पहले गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी. पुरे मामले में डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा पहले से कमजोर था इसलिए बच्चे की मौत हो गई. वही इस दुखत घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

Scroll to Top