शेयर करें...
रायपुर/ कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से बुरी खबर है. एम्स का एक नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आया है. इसकी पुष्टि एम्स रायपुर ने की है. पॉजिटिव नर्सिंग ऑफिसर मरीजों की देखभाल करता था. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.
बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार शाम तक सिर्फ 6 कोरोना पॉजीटिव मरीज बचे थे. जिनका एम्स में इलाज चल रहा है. रात में आए नए मामले को मिलाकर प्रदेश में 7 कोरोना मरीज हो गए हैं. अब प्रदेश में कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या 37 हो गई है. जिसमें 30 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. प्रदेश में सर्वाधिक 28 मरीज कोरबा जिले से हैं, जिसमें कि 27 मरीज कटघोरा इलाके के हैं. ये सभी मरकज से लौटे एक तबलीगी युव
Owner/Publisher/Editor