छात्राओ को अश्लील मैसेज और पोस्ट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे..

शेयर करें...

बिलासपुर/ अलग-अलग मोबाइल नंबर से छात्राओं को अश्लील मैसेज और पोस्ट करने वाले युवक को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का मोबाइल चेक करने पर पता चला कि वह एक ही समय में करीब 25 लड़कियों को अश्लील पोस्ट करता था.

Join WhatsApp Group Click Here

मूलतः रतनपुर गिधौरी का रहने वाला हितेश कश्यप शहर में रहकर बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. जो बीते 1 साल से कई लड़कियों को अश्लील मैसेज और पोस्ट कर रहा था. अब तक किसी ने इसकी शिकायत थाने में नही की थी, जिसके चलते आरोपी हितेश कश्यप का हौसला बुलंद होता चला गया, वह लड़कियों को अपने अलग अलग मोबाइल नंबर से लगातार मैसेज और पोस्ट करता था.

सरकण्डा क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा को जब उसने अश्लील पोस्ट करना शुरू किया, तो उसने इसकी शिकायत सरकण्डा थाने में दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने अरोपी को कुदुदंड से गिरफ्तार कर लिया है.

पकड़ा गया आरोपी हितेश कश्यप अपना नाम निशांत साहू बताता था, पुलिस ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें करीब 25 छात्रओं के मोबाइल नंबर भी मिले जिसे वो व्हाट्सएप पर अश्लील पोस्ट करता था. आरोपी युवक के खिलाफ सरकण्डा पुलिस ने धारा 509B,507 का अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश किया है.

Scroll to Top