शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा अपनी वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन 11 दिसंबर से किया जा रहा है। इस कड़ी में 23 दिसंबर को बूढ़ा तालाब रायपुर में आंदोलन स्थल पर राज्य के विभिन्न सहायक शिक्षकों ने रक्तदान कर अपनी मांगो को लेकर अपना धरना जारी रखा।
बता दें कि इस आंदोलन जारी रखते हुए सहायक शिक्षकों ने एक अनोखा मुहिम छेड़ा है जिसमें रक्तदान कर सरकार को अपनी वेतन विसंगति दूर करने के लिए अपील किया। इसी मुहिम के तहत रायगढ़ जिले से भी अनेक शिक्षकों ने रक्तदान कर वेतन विसंगति की मांग को दूर करने के लिए अपील किया। इसमें मुख्य रूप से रायगढ़ जिला अध्यक्ष सीपी डनसेना, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौहान, जिला सचिव धनीराम पटेल, पुसौर ब्लाक के ब्लाक मीडिया प्रभारी परमजीत सिंह सिदार, बरमकेला ब्लाक से संगठन मंत्री अनिल कुमार चौहान ने रक्तदान कर वेतन विसंगति की मांग को दूर करने के लिए राज्य सरकार को संदेश दिया।