छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने रक्तदान कर वेतन विसंगति दूर करने के लिए अपील किया..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा अपनी वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन 11 दिसंबर से किया जा रहा है। इस कड़ी में 23 दिसंबर को बूढ़ा तालाब रायपुर में आंदोलन स्थल पर राज्य के विभिन्न सहायक शिक्षकों ने रक्तदान कर अपनी मांगो को लेकर अपना धरना जारी रखा।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि इस आंदोलन जारी रखते हुए सहायक शिक्षकों ने एक अनोखा मुहिम छेड़ा है जिसमें रक्तदान कर सरकार को अपनी वेतन विसंगति दूर करने के लिए अपील किया। इसी मुहिम के तहत रायगढ़ जिले से भी अनेक शिक्षकों ने रक्तदान कर वेतन विसंगति की मांग को दूर करने के लिए अपील किया। इसमें मुख्य रूप से रायगढ़ जिला अध्यक्ष सीपी डनसेना, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौहान, जिला सचिव धनीराम पटेल, पुसौर ब्लाक के ब्लाक मीडिया प्रभारी परमजीत सिंह सिदार, बरमकेला ब्लाक से संगठन मंत्री अनिल कुमार चौहान ने रक्तदान कर वेतन विसंगति की मांग को दूर करने के लिए राज्य सरकार को संदेश दिया।

Scroll to Top