ग्रामीणों से आवास, पेंशन स्वीकृत कराने के नाम से राशि की मांग करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मंगलदास रात्रे निलंबित….

शेयर करें...

रायगढ़/ जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत बरमकेला ग्राम पंचायत कंचनपुर-ब के ग्राम पंचायत सचिव मंगलदास रात्रे को ग्राम पंचायत में नशे की हालत में रहने एवं ग्रामीणों से आवास, पेंशन स्वीकृत कराने के नाम से राशि की मांग करने एवं मकान टैक्स की राशि वसूल कर स्वयं के व्यय में खर्च करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बरमकेला निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top