शेयर करें...
कोरबा// बालकों थाना क्षेत्र में कल रविवार को लाल घाट में गांजा की अवैध रूप से तस्करी करने वाले व्यक्ति ने स्थानीय युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए चाकू से वारकर दिया। इस घटना में युवक को काफी चोटें आई हैं । इसके बाद आरोपी ने युवक की मां और भाई से भी मारपीट की। फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
मिली जानकारी के अनुसार भुखाऊ राम पटेल पिछले लंबे समय से क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहा है। वहीं पिछले दिनों आबकारी विभाग ने भुखाऊ राम पटेल के ऊपर कार्रवाई की थी। इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमे आरोपी के खिलाफ धारा 294 ,323 ,506 ,34 धारा के तहत मेडिकल कराकर मामले की जांच कर रही है।