शेयर करें...
कोरबा/ पाली थाना क्षेत्र के बतरा पंचायत के आश्रित गांव बिंझराभौंना में एक 14 साल के नाबालिक की लाश बरामद हुई है. मृतक का नाम रविन्द्र कुमार पिता रामफल मरकाम है. वह गांव के स्कूल में ही आठवी कक्षा का छात्र था. रविन्द्र की लाश रविवार को पटपरी घाट पर देखी गई. मृतक के सिर और घुटनों से भारी रक्तस्राव हुआ था जिस वजह से उसकी मौत हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविन्द्र की मौत किसी ट्रेक्टर से गिरकर हुई है. हालांकि ट्रैक्टर किसकी है और कौन चला रहा था इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
Join WhatsApp Group
Click Here
बहरहाल पाली पुलिस ने शव को बरामद करते हुए परिजनों के बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है. पुलिस अज्ञात दुर्घटनाकारित ट्रेक्टर की खोजबीन में जुटी हुई है.