खनिज विभाग की कार्यवाई, अवैध कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर के मालिक पर लगाया ट्रेलर 75 हजार का जुर्माना

शेयर करें...

कोरबा/ जिले में खनिज संपदा की अफरा-तफरी और रायल्टी चोरी के रोकथाम के लिए खनिज विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में मानिकपुर कोरबा निवासी सुरेश साहू का ट्रेलर क्रमांक
सी.जी.12 एस.1566 को 25 टन अवैध कोयला परिवहन कर रहा था. जिसे खनिज निरीक्षक यू.पी.खूंटे ने जप्त किया. इस दौरान ट्रेलर के ड्राइवर से इस हेतु वैध कागजात मांगी गई लेकिन ड्राइवर कोई भी कागजात नही दिखा पाया जिस पर कार्यवाई करते खनिज निरीक्षक यू.पी.खूटें ने उक्त ट्रेलर को जप्त कर विभाग की अभीरक्षा में ले लिया साथ ही खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज की गई.

Join WhatsApp Group Click Here

खनिज निरीक्षक ने बताया कि प्रकरण में विधिवत कार्यवाही करते
हुए वाहन मालिक पर तिहत्तर हजार पांच सौ चालीस (73540) रूपये अर्थदण्ड और एक हजार छः सौ पैसठ (1665) रूपये टी.सी.एस.मिलाकर कुल पचहत्तर हजार दो सौ पांच (75205) रूपये जुुुमाने की वसूली की गई जिसके बाद वाहन को मुक्त किया गया.

Scroll to Top