शेयर करें...
रायपुर// प्रदेश में आज कोरोना ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है, अभी-अभी रायपुर एम्स ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा किया है कि 38 कोरोना के और नए मरीज आज एम्स के द्वारा जांच किए गए रिपोर्टस में मिले हैं। इन 38 मरीजों में से रायपुर से सबसे अधिक 11, महासमुंद से 08, दुर्ग से 06, राजनांदगांव से 04, बलौदाबाजार से 04, जांजगीर चांपा से 03, बेमेतरा से 01 एवं धमतरी से 01 मरीजो की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बता दे कि इससे पहले छत्तीसगढ़ आज 67 नये कोरोना मरीज मिले थे। जिनमें से दोपहर में एम्स ने 22 मरीज की पुष्टि हुई थी, देर शाम प्रदेश के अलग-अलग लैब से 45 नये कोरोना पॉजिटव की पुष्टि की गई थी। जिसमे से कोरबा से 13, बेमेतरा 10, बिलासपुर 8, राजनांदगांव 9, बलौदाबाजार 9, कबीरधाम 5, बलरामपुर 3, दंतेवाड़ा 2, रायपुर 4, दुर्ग 3, बलरामपुर 3 और कोरिया से 1 मरीज की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद अब फिर से 38 नए पॉजिटिव मरीजो की पहचान की गई है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ के अलग अलग कोविड हॉस्पिटल से आज 81 मरीज डिस्चार्ज किए गए है, जिनमे कबीरधाम से 17, बालोद से 11, रायपुर से 9, महासमुंद से 9, रायगढ़ से 9, राजनांदगांव से 9, कोरबा से 5, जशपुर से 5, गरियाबंद से 4, जांजगीर से 2 और बलौदाबाजार से 1 मरीज डिस्चार्ज किया गया है।
Owner/Publisher/Editor