शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में आज कुल 249 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई हैं, जिसमे से रायपुर से 123, दुर्ग 47, बिलासपुर 17, कांकेर 13, जांजगीर चांपा 12, बस्तर 11, कोंडागांव 06, रायगढ़,बलोदाबाजार, राजनांदगांव व जशपुर से 04-04, कबीरधाम 02, कोरबा व नारायणपुर 01-01 मरीज शामिल हैं। वही आज 116 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
कांग्रेस नेता, 10 साल की बच्ची समेत 3 की मौत
इन सब के बीच कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत से हड़कंप मचा है।
जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर निवासी दस साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित हो गई थी। जिसे 19 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने आज दम तोड़ दिया।
दूसरी मौत इदगाहभाटा निवासी वकील व कांग्रेस नेता है, जो कोरोना से पहले अन्य बीमारी से पीड़ित थे। एम्स में 18 जुलाई को भर्ती किया था, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
रामकुंड निवासी 52 वर्षीय महिला में कोरोना लक्षण दिखने के बाद 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था। 23 को इलाज के दौरान मौत हुई. मौत के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, ये महिला भी पहले अन्य बीमारी की शिकार थी।
देखें विवरण…

रायगढ़ से 4 पॉजिटिव..
जिले मे आज मिले नए पॉजिटिव केस में से एफसीआई गोदाम के पास फिर से 1 मरीज मिला है वहीं 2 मरीज तमनार से पाये गये है और बरमकेला से 1 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है। इसी के साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या हुई 189 और एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 36 हो गई है।
