शेयर करें...
रायपुर/ प्रदेश में कोरोना के आंकड़े चिंताजनक होते जा रहा है. आज कुल 184 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. वहीं 49 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज किये गए हैं. बता दे कि राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 4265 है, व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1044 हो गयी है.
Join WhatsApp Group
Click Here
प्रदेश की राजधानी में आज सांसद के ड्राइवर सहित रायपुर में सबसे ज्यादा 87 नए संक्रमित मिले है, इसके अलावा राजनांदगांव जिले से 26, दुर्ग से 25, मुंगेली से 9, गरियाबंद से 8, धमतरी से 7 बेमेतरा व कवर्धा से 4, बिलासपुर से 3, बलौदा बाजार से 2 और बालोद, महासमुंद, रायगढ़, कोरिया, जांजगीर, सरगुजा, जशपुर नारायणपुर व पेंड्रा गौरेला मरवाही से एक-एक मरीज मिले हैं.