कोरबा : राज्य वन सेवा परीक्षा : जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए, दो पालियों में परीक्षा आयोजित, देखे विवरण..

शेयर करें...

कोरबा/ लोक सेवा आयोग 5 दिसंबर को राज्य वन सेवा संयुक्त परीक्षा लेगी। इसके लिए जिले में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 2271 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक दो पालियों में यह परीक्षा ली जाएगी।

Join WhatsApp Group Click Here

इस परीक्षा में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से यात्रा भत्ता दिया जाएगा। यात्रा भत्ता की सुविधा प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ मूल निवास प्रमाण पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, रेल-बस यात्रा भाड़ा की टिकट इत्यादि निर्धारित प्रपत्र-12 के साथ संलग्न कर परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के पास जमा करना होगा। आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

इन स्कूल-कॉलेजों को बनाया है परीक्षा केन्द्र

आईटी कॉलेज कोरबा
पीजी कॉलेज कोरबा
न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल रामपुर
मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज घंटाघर चौक कोरबा
सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल सीएसईबी कोरबा
शासकीय साडा गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल टीपी नगर कोरबा

Scroll to Top